what is evening star candlestick pattern – नमस्कार आज हम बात करेंगे Evening स्टार कैंडीस्टिक chart पेटर्न्स के बारे में जी हां हम आपको बता दे की इवनिंग स्टार candlestick मार्केट में बहुत ही अच्छा प्रॉफिटदेने की ताकत रखता है बस आपको पहचाना यह है की मार्केट में कब यह बनेगा कहां बनेगा और किस प्रकार से बने की आपको यह प्रॉफिट दे सकता है टॉप पर बनता है इसका आकार प्लस के सिंबल का होता है याद रहे जब भी ऐसा पैटर्न बने तो उसके कंफर्मेशन के बाद एक एंट्री जरूर बनाये हमेशा बड़ा प्रॉफिट लेकर जाओगे आईये जानते है | किस प्रकार से सब कुछ आईडेंटिफाई करना है
what is evening star candlestick pattern
हम आपको बता दें कि इवनिंग स्टार कैंडीस्टिक पेटर्न्स मार्केट के up trend के दौरान बनता है जी हां यानी कि यह मार्केट के ऊपरी स्तर पर बनता है यह प्लस के आकार का होता है मॉर्निंग स्टार के अपोजिट यानी कि मॉर्निंग स्टार डाउन ट्रेंड में बनता है और इवनिंग स्टार टॉप पर बनता है Up ट्रेंड के दौरान अब आप यह तो समझ गए होंगे कि मॉर्निंग और इवनिंग में क्या डिफरेंस है और मैं आपको यहां पर बता दूं कि इवनिंग स्टार कैंडल जहां पर बनती है वहां से ही मार्केट वापस रिवर्स होता है यानी की मार्केट अपना गिरावट दर्ज करता है और इसी गिरावट के बीच हमें अपना प्रॉफिट कमाना होता है अब हम इसमें एंट्री कब लेंगे कहां लेंगे इसका स्टॉपलॉस क्या लगाएंगे यह सारा कुछ हम जानेंगे नेक्स्ट to नेक्स्ट इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आपको बहुत कुछ समझ आएगा ठीक है

evening star candlestick में entry कहाँ लेवे

अब हम यहां पर यह जानेंगे कि इवनिंग स्टार कैंडीस्टिक बनने के बाद हम एंट्री कहां पर लेंगे जी हां यह हमारा सबसे बड़ा सवाल होता है की एंट्री कहां लेंगे अगर आप सही जगह एंट्री नहीं ले पाते हैं तो आपके यहां पर बड़ा लॉस भी हो सकता है क्योंकि मार्केट यहां से जो मोमेंट करेगा वह काफी तेज मोमेंट करता है तो इसके लिए आपको यहां पर मार्केट का ट्रेंड पता करना होगा और यहां पर सबसे जरूरी बातें की जैसे ही आपकी इवनिंग स्टार कैंडल बनती है तो आपको इसके कंफर्मेशन के लिए इसके जस्ट पास वाली कैंडल यानी कि जो नेक्स्ट कैंडल बनेगी वह रेड कैंडल क्लोज होनी चाहिए वह जैसे ही रेड कैंडल क्लोज होती है तो आप वहां पर अपनी एंट्री बना सकते हैं और आप अपनी पोजीशन में बैठ सकते हैं
evening star candlestick में Stop loss कहाँ रखे

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि हम यहां पर अपना स्टॉप लॉस क्या रखेंगे तो यह सिंपल है देखिए मार्केट में आप काम करते हैं तो बिना स्टॉप लॉस के तो काम करना ही नहीं है अब हम जो यहां पर स्टॉप लॉस रखेंगे वह जो हमारी इवनिंग स्टार केमिस्ट्री पैटर्न बनी थी उस कैंडल का हाई जो था वह हमारा स्टॉप लॉस रहेगा जी हां यानी जैसे ही कैंडल के हाई को मार्केट ब्रेक करेगा तो हमारा स्टॉप लॉस कट जाएगा जिससे कि हमें कम लॉस के साथ मार्केट में और नया ट्रेड ढूंढने में मदद होगी क्योंकि अगर हम एक ही ट्रेड में बड़ा लॉस कर लेते हैं तो फिर हम अगला ट्रेड नहीं कर पाते हैं इसीलिए मार्केट में हमें स्टॉप लॉस लगाना बहुत ही जरूरी है और बिना स्टॉप लॉस के कोई भी काम ना करें
evening star candlestick में Target क्या रखे

इसमें जो आपका टारगेट रहेगा वह स्विंग to स्विंग रहेगा यानी कि डाउन साइड नेक्स्ट स्विंग कौन सा आपका नजदीक है फर्स्ट टारगेट उसका रहेगा अगर मार्केट उसे स्विंग को ब्रेक करता है तो आपको उसे नेक्स्ट जो स्विंग रहेगा उस तक मार्केट आ सकता है लेकिन यहां पर आपको एक चीज ध्यान रखनी बहुत ही जरूरी है कि कहीं मार्केट में स्ट्रांग सपोर्ट तो नहीं है जी हां कभी-कभार होता है कि जैसे ही स्विंग के पास मार्केट आता है और वहां पर मार्केट में स्ट्रांग सपोर्ट होता है और मार्केट वहीं से वापस up मोमेंट करने लगता है तो इस चीज को हमें ध्यान में रखते हुए स्विंग का टारगेट लेकर चलना होगा ओथेरवाइज कभी कबार हमारे स्टॉप लोस लग सकते हैं जिसका कारण यही होता है की मार्केट में हम सपोर्ट को आईडेंटिफाई नहीं कर पाते हैं और हम इसके चलते मार्केट में लॉस कर लेते हैं तो आप इससे बच सकते हैं पहले यह देखिए की स्विंग के पास अगर बड़े सपोर्ट बड़े रेजिस्टेंस आपको मिल रहे हैं तो आप वहां से उसे ट्रेड का प्रॉफिट बुक करना जरूरी समझे
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पेटर्न्स में जो हमारा टारगेट रहेगा वह क्या है जी हां बहुत सारे लोग फिक्स टारगेट नहीं रख पाते हैं और बिना टारगेट के ट्रेड ले लेते हैं देखिए बिना टारगेट हम अपना जो माइंडसेट है वह फिक्स नहीं कर पाते हैं और ट्रेड को कहीं पर भी एग्जिट कर लेते हैं अगर हम पहले ही टेड लेकर कुछ पॉइंट के साथ एग्जिट कर लेते हैं तो जो हमारा अगला ट्रेड बनेगा वह यह कंफर्म नहीं कर पाएगा कि अबकी बार हम प्रॉफिट में रहेंगे या फिर नहीं रहेंगे क्योंकि यहां पर आपका जो मनी मैनेजमेंट का रूल है उसका आपका उल्लंघन होता है अगर आप मनी मैनेजमेंट के नियम का पालन करते हैं तो आपको ट्रेड के साथ टारगेट को टारगेट करना बहुत ही जरूरी होता है अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें ट्रेडिंग को अवॉइड करना चाहिए और हमें ट्रेडिंग से बाहर हो जाना चाहिए क्योंकि बिना नॉलेज ट्रेडिंग करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है what is evening star candlestick pattern
तो जैसा कि हमने आपको बता दिया की एंट्री कैसे लेनी है स्टॉप लॉस कैसे लगाना है और आपका टारगेट क्या रहेगा यह सारी चीज जानने के बाद हम ट्रेड को कंफर्मेशन ट्रेड के साथ कर सकते हैं और हम यहां से बहुत अच्छा पैसा बना सकते हैं क्योंकि मार्केट में पैसा बनाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है लेकिन बहुत सारी चीज आपको जानना भी जरूरी है क्योंकि मार्केट कहीं ना कहीं आपको आपके टारगेट की और ट्रेप करने की कोशिश करता है तो ऐसे में आप मार्केट में सतर्क रहिए और मार्केट में होने वाले हर एक मोमेंट को आईडेंटिफाई करिए जिससे कि आप आने वाले हर एक ट्रेड को पहचान पाओ अच्छी मार्केट में candlestick पैटर्न का नॉलेज रखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि कैंडलस्पेटिक pattern आपको टॉप से एंट्री दिलवा सकते हैं बाकी जो हमारी एंट्री है और बहुत कुछ है तो वहां पर क्या होता है कि हम यहां पर एक नेक्स्ट टारगेट लेकर चल सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि हमें परफेक्ट एंट्री मिले और यहां पर टॉप या फिर बॉटम से एंट्री मिले तो कैंडलस्टिक पैटर्न को पहचानिए इससे आप बहुत अच्छा पैसा मार्केट में बना सकते हैं धन्यवाद what is evening star candlestick pattern