Doji Candlestick chart Pattern [Doji Candlestick chart Pattern 2024]
doji चार्ट पैटर्न की बात करे तो इसके बारे में में आप को बता दू की यह आप को मार्केट में कहाँ बनता हुआ दिखाई दे सकता है | और इसकी किया मार्केट में खासियत है | आज इसी के बारे में जानेगे इस पोस्ट में
देखिये मार्केट में कही न कही चार्ट पैटर्न बहुत जरुरी है | क्यों की इसके बिना मार्केट में ट्रेड करना थोडा बहुत मुस्किल काम हो सकता है है क्यों की सभी अपनी जगह पर अपने लेवल के हिसाब से कम करते है |
doji चार्ट पैटर्न कब बनता है |
Doji Candlestick Chart Pattern दोजी चार्ट पैटर्न मार्केट के उप ट्रेंड के दोरान बनता है | जब मार्केट ऊपर की और जाता है तो मार्केट में seller ज्यादा होने के कारण मार्केट में inside कैंडल बनना शुरू हो जाती है जिससे की मार्केट में हमें सिंगल मिलता है की मार्केट यह से डाउन फॉल जरुर करेगा |

और मार्केट वहा से डाउन फॉल करना शुरू कर देता है ऐसे ही मार्केट में हमें मार्केट का सभी चार्ट पैटर्न से सबका अलग अलग पता चलता है |
doji चार्ट पैटर्न में एंट्री कहा मिलेगी
यह आप का सबसे बड़ा सवाल है की सर हम एंट्री कहा ले तो में आप को बता दू की जब मार्केट में दिजी चार्ट पैटर्न बनता है तो आप को मार्केट में जहा दोजी पैटर्न बनता है उसके पास एक red कैंडल क्लोज होना बहुत जरुरी है क्यों की वही हमें कांफ्रोम करता है की मरकत में अब हमें buy का सिग्नल मिला है और हमें वह में जैसे ही कैंडल क्लोज देती है हमें अपनी एंट्री बनानी है |
doji चार्ट पैटर्न में किया टारगेट होता है |
इसके टारगेट की अगर हम बात करे तो में आप को बता दू की यह मार्केट के swing के हिसाब से वर्क करता है \ आप मार्केट में पहले इसका back टेस्ट जरुर करे इससे आप को काफी आसानी होगी नेक्स्ट ट्रेड लेने में क्यों की जब आप दोजी ट्रेड मार्केट में देखोगे तो आप को काफी कुछ समझ आएगा Doji Candlestick chart Pattern 2024
doji चार्ट पैटर्न का स्टॉप लोस क्या होता है |
अगर हम इसके स्टॉप लोस की बात करे तो में आप को बता दू की इसका जो स्टॉप लोस होगा वोह इसकी कैंडल का high ही होगा आप इससे ज्यदा का सल नहीं ले सकते क्यों की मार्केट में अगर हम rule फॉलो नहीं करते तो हमें काफी लोस का सामना करना पड़ सकता है |
तो साथियों आप को काफी समझा आगया होगा की किस प्रकार से एंट्री लेनी है और आप को किस प्रकार से मार्केट में पैसा बनाना है एक बात हमेशा ध्यान रखे की आप को मार्केट के rule को कभी ब्रेक नहीं करना है अगर आप ऐसा करते है तो आप मार्केट में ज्यदा नहीं ठीक पाओगे |
Pingback: what is 20 EMA Trading Strategy 2024 || 20 ema स्ट्रेटेजी से साथ ट्रेड कैसे करे - sabzindagi.com