हेलो साथियों कैसे हैं आप सभी आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप मॉर्निंग स्टार कैंडीस्टिक पैटर्न के हिसाब से किस प्रकार से एक परफेक्ट ट्रेड कर सकते हैं जी हां मॉर्निंग स्टार कैंडीस्टिक पैटर्न वाक्य जबरदस्त वर्क करता है अगर आप इसके हिसाब से ट्रेड करते हैं तो आप बहुत ही कम टाइम में एक प्रॉफिटेबल ट्रेंडर बन सकते हैं बस आपको हमारे द्वारा बताए गए रूल को फॉलो करना है और आपको मार्केट में एक सही जगह ट्रेड बनने का इंतजार करना है जैसे ट्रेड बनता है आप उसमें इंट्री लीजिए आपको ऐसा ट्रेड मार्केट में बहुत कम देखने को मिलेगा
How to trade the morning star candlestick pattern 2024
मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न्स जब भी मार्केट में बनता है तो वहां से मार्केट में एक ऊपरी स्तर की और मार्केट जबरदस्त भागता है अब आपको यहां पर यह डिसाइड करना है कि आप यहां पर किस प्रकार से ट्रेड करेंगे या तो आपकी कोई स्टेज होगी या फिर आप अगर खाली मॉर्निंग स्टार कैंडल को देखकर ट्रेड करते हैं तो कहीं ना कहीं आप एक अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको पर्फेक्ट टारगेट परफेक्ट स्टॉप लॉस के साथ एंट्री मिलती है और ऐसा ट्रेड अगर आपको मार्केट में मिल जाए तो आपको एक परफेक्ट ट्रेड करना चाहिएजहां तक मैं आपको बता दूंकि ऐसा ट्रेड मार्केट में जब भी बनता है तो वह अपना फिक्स टारगेट देकर जाता है और वह टारगेट आपको बहुत ही कम टाइम में मिल जाता हैतो ऐसे ट्रेड से मौका मत करवा जब भी ऐसा ट्रेड बने आप एंट्री जरूर करें

morning star पैटर्न में entry कब लेवे
मैं आपको बता दूं कि जब भी मार्केट में ऐसा ट्रेड बनता है तो आप पहले तो फाइंड करें कि मार्केट में वाक्य ही यहां से सपोर्ट है अगर मार्केट अपनी सपोर्ट एरिया में इस प्रकार की कैंडल बनता है तो आप उस जगह पर एंट्री ले सकते हैं एंट्री लेते वक्त यह बात ध्यान रखें कि मॉर्निंग स्टार बनने के बाद एक ग्रीन कैंडल क्लोज होना बहुत ही जरूरी है जैसे ही ग्रीन कैंडल क्लोज होती है तो आप वहां पर अपनी एंट्री बना सकते हैं अब आप अपनी एंट्री बनाते हैं तो आपको यहां पर एक बात ध्यान रखनि है | जो आपका टारगेट रहेगा वह नेक्स्ट लेवल का रहेगा यानी कि या तो आप लेवल फाइंड कर सकते हैं या फिर आप स्विंग पॉइंट कर सकते हैं स्विंग के हिसाब से चलेंगे तो आपको बड़ा टारगेट बहुत ही जल्दी मिल जाएगा
morning star पैटर्न का टारगेट क्या रखे |
हम आपको यहां पर बता दें कि आप जब भी एंट्री लेते हैं तो आप जो टारगेट रखेंगे वह यहां प्रेविएस स्विंग का रखेंगे इसमें यह बात आपको ध्यान रखनी होगी जो आपका टारगेट swing को tuch करेगा वहीं पर आपको ट्रेड को एग्जिट करना हैअगर आप इससे पहले कोई भी ट्रेड एग्जिट करते हैं तो आप यहां पर लॉस कर सकते हैं क्योंकि कभी-कभी एंट्री देने के बाद काफी टाइम रोकने के बाद मोमेंट करता है तो आपको यह बात ध्यान रखनी होगी कि आप यहां पर आराम से ट्रैड करें अगर आप ने ट्रेड लिया है तो उसकी टारगेट तक वेट करें जब आप ऐसा करते हैं तभी आप एक सक्सेसफुल ट्रेडर बन सकते हैं और आपको काफी मार्केट में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
Morning Star पैटर्न का Stop Loss क्या रखे |
मॉर्निंग स्टार कैंडीस्टिक्स आर्ट पेटर्न्स में जो आप स्टॉप लॉस उपयोग करोगे वह आपका प्रीवियस कैंडल का ही रहेगा जी हां जो मॉर्निंग कैंडल बनी है ना उसका Low आपका स्टॉप लोस रहेगा हमेशा ध्यान रखें स्टॉप लोस जो मार्केट में लग रहा है वही लगाएं अगर आप कुछ और स्टॉपलॉस उपयोग करते हैं तो आपको ज्यादा लॉस होने का खतरा रहता है इसलिए हमेशा मार्केट में वही स्टॉप लॉस रखें जो मार्केट में लग रहा है नहीं तो यहां पर आपको बड़े लॉस का सामना करना पड़ सकता है
तो जैसा कि साथियों आपको बहुत कुछ समझ आया होगा कि मॉर्निंग स्टार कैंडीस्टिक चार्ट पैटर्न जब भी बनता है तो आपको किस प्रकार से मार्केट में काम करना है और कभी भी अगर आपको कुछ डाउट है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ी है वहां पर आप हमें पूछ सकते हैं और हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो भी देख सकते हैं यहां पर आपको सारी डिटेल मिलेगीऔरआप यहां से बहुत कुछ सीख सकते हैं अपनी ट्रेडिंग जर्नी को बेहतर बनाने के लिए कैंडल स्टिक पेटर्न जरूर ध्यान में रखें इससे आप मार्केट में बड़े मूवमेंट पकड़ पाओगे धन्यवाद