what is delta [ Delta kiya hai ]
what is delta – अगर हम delta के बारे में बात करे तो यह मार्केट में प्राइस के ऊपर निचे जाने पर उस प्राइस का पैसा कितना बनेगा उसको निर्धारित करता है | में आप को बता दू की delta 0.1 से लेकर 1 तक होता है | यह मुखिय रूप से आप्शन buyer का अच्छा दोस्त है | क्यों की इसकी वजह से ही आप्शन buyer का पैसा बनता है |
इसको आसान भाषा में समजे तो में आप को बात दू आप को सिर्फ इतना ही ध्यान रखना है | की आप्शन की प्राइस delta ही निर्धारित करता है आईये समझते है |
delta प्राइस कैसे पता करे
delta की प्राइस को पता करने के लिए आप को सबसे पहले आप्शन चैन में जाना है | और वह पे आप को सेटिंग में delta का आप्शन देखी देगा वह से आप सब आसानी से पता कर सकते है | जैसा की आप को निचे फोटो में बताया गया है

delta प्राइस कैसे निकाले
delta प्राइस निकालने का सबसे आसान तरीका है |

कितने delta तक की कॉल buy करनी चाहिए
ध्यान रहे हमेशा आप को मार्केट में ITM मनी में ही कॉल buy करे जिससे आप को कभी भी प्रीमियम ख़तम होने का डर नहीं रहेगा | और आप मार्केट से अच्छा पैसा भी बना पाएंगे कियु की सारा खेल आप्शन buyer का delta पर ही निर्भर करता है |
इस लिए आप को हमेशा 0.5 वाले delta की ही कॉल buy करनी है | जिससे आप को अच्छा मुनाफा हो पाए मार्केट के कम मोवमेंट में भी इस प्रकार से आप ने delta को आसानी से समझा होगा
मार्केट volatility में यह बात ध्यान रखे
आप को हमेशा यह बात ध्यान रखनी होगी की मार्केट में अगर ज्यदा volatility है तो आप को मार्केट से दूर रहना चाहिए क्यों की अगर आप high delta वाली कॉल buy करते है तो आप को बड़े लोस हो सकते है | इसका एक ही कारण है high delta अगर आप का मन ट्रेड करने का हो भी जाये तो आप कम delta वाली कॉल ही buy करे |
तो साथियों आप को हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें जरुर बताये |
Pingback: “Drink Water || Water Bottal पानी बोत्तल पर लगे ढकन के रंग से इसे पता करे पानी की शुद्धता || 2024 New” - sabzindagi.com
Pingback: “Doji Candlestick Chart Pattern 2024 || Doji चार्ट पैटर्न Stock Market” - sabzindagi.com